नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करने का महत्व 

नवरात्रि में अखंड ज्योति प्रज्वलित करने का महत्व 

भोपाल [ महामीडिया]  नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है और 9 दिन तक अखंड ज्योति जलाने की धार्मिक परंपरा है। नवरात्रि में बिना बुझे अखंड ज्योति जलाए जाने का विशेष महत्व होता है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है और हिंदू नव संवत्सर 2080 की भी शुरुआत हो चुकी है। इस साल नवरात्रि पर माता रानी नौका में सवार होकर आई हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा के सामने अखंड ज्योति प्रज्वलित किए जाने का धार्मिक विधान है। अखंड ज्योति जलाते समय नियमों का पालन किया जाए तो देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है।अखंड ज्योति का मतलब होता है दीपक की ऐसी लौ, जो अनवरत 9 दिनों तक जलती रहे। धार्मिक मान्यता है अखंड ज्योति जलने से घर में खुशहाली आती है और देवी मां आशीर्वाद प्राप्त होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

सम्बंधित ख़बरें