
भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को देश से निकाला
नई दिल्ली [महामीडिया] भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत अधिकारी को 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इस संबंध में पाकिस्तान उच्चायोग के कार्यवाहक उच्चायुक्त को औपचारिक जानकारी दे दी गई है। भारत सरकार ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर दिया है। पर्सोना नॉन ग्राटा का अर्थ होता है ‘अनचाहा व्यक्ति’। यह एक राजनयिक या कानूनी शब्द है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति को किसी देश या संगठन द्वारा अवांछित घोषित करने के लिए किया जाता है। इसका मतलब है कि उस व्यक्ति को उस देश में रहने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और उसे देश छोड़ना पड़ सकता है।