
भारत ने बीबीसी के कवरेज पर आपत्ति जताई
भोपाल [ महा मीडिया] भारत सरकार ने सोमवार को बीबीसी द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले के कवरेज पर तीव्र आपत्ति जताई है। बीबीसी ने आतंकवादी हमले को "उग्रवादी हमला" कहा था जिसे सरकार ने आपत्ति जनक बताया है। बीबीसी को लिखे गए एक औपचारिक पत्र में सरकार ने कहा है कि विदेश मंत्रालय आगामी समय में बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।