शेयर बाजार भारी बढत पर बंद

शेयर बाजार भारी बढत पर बंद

मुंबई [महामीडिया] शेयर बाजार में आज 28 अप्रैल को तेजी रही।सेंसेक्स1,005 अंक (1.27%) की तेजी के साथ 80,218 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 289 अंक (1.20%) की तेजी रही। आज बैंकिंग और फार्मा शेयर्स में तेजी रही। वहीं IT शेयर्स पर दबाव रहा ।

सम्बंधित ख़बरें