
ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सुगम दर्शन व्यवस्था की पहल
ओंकारेश्वर [ महामीडिया] ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन और सुचारू आगमन-निर्गम के लिए प्रशासन द्वारा जल्द कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को संभागायुक्त पवन शर्मा, आइजी राकेश गुप्ता , कलेक्टर खंडवा द्वारा झूला पुल और ओंकारेश्वर मंदिर का निरीक्षण किया । तत्पश्चात मंदिर के मार्ग पर भी अधिकारियों द्वारा विकास की संभावनाएं घूम कर तलाशी गई ।