
अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस कल
भोपाल [महामीडिया] हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन को मनाने का मकसद समाज और समुदाय के बीच परिवार की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाना है। 21वीं सदी में परिवार की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर दुनिया भर में इसकी चर्चा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस एक बड़ा मंच बन चुका है। अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है जिससे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और परिवार से संबंधित मुद्दों पर विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलता है।