महर्षि संस्थान में जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद स्वामी जी के दर्शन

महर्षि संस्थान में जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद स्वामी जी के दर्शन

भोपाल [ महामीडिया] अनंत श्री विभूषित वासुदेवानंद सरस्वती शंकराचार्य जी महाराज, बद्रिकाश्रम हिमालय ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान महर्षि सेंटर फॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस सभागार, लांबाखेड़ा भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों को दर्शन देकर एवं आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी भी उपस्थित थे।

लांबाखेड़ा स्थित सभागार में संपन्न इस कार्यक्रम में शंकराचार्य महाराज ने ध्यान, योग और ज्ञान को लेकर श्रद्धालुओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। इस दौरान शंकराचार्य महाराज जी ने कहा कि भावातीत ध्यान के नियमित सुबह एवं शाम अभ्यास से स्वस्थ जीवन शैली प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि योग ही ध्यान नहीं है बल्कि ध्यान ही योग है ।

उन्होंने आगे कहा कि आप सभी लोग ना भूतकाल की चिंता करें और ना ही भविष्य की चिंता करें बल्कि वर्तमान में केंद्रित रहकर जीवन को जियो तो सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने शाल श्रीफल, मिष्ठान एवं पुष्प गुच्छ देकर शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत किया एवं दर्शन लाभ प्राप्त किये । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

सम्बंधित ख़बरें