म.प्र. में गैर सरकारी संगठनों की जांच प्रारंभ

म.प्र. में गैर सरकारी संगठनों की जांच प्रारंभ

कटनी [ महामीडिया] म.प्र.सरकार अब सरकारी अनुदान और विदेशी फंड लेने वाले एनजीओ के कार्यों का जांच करेगी। ऐसे एनजीओ जो सरकार से अनुदान लेते हैं, लेकिन सरकार की मंशा अनुरूप जनकल्याण के कार्यों के विपरीत कार्य करते हैं, उन्हें चिह्नित कर अनुदान बंद किया जाएगा। इनमें मध्य प्रदेश में संचालित मदरसों पर भी नजर रखी जाएगी। एनजीओ और विदेशी फंडिंग पर म.प्र.में कार्य कर रहीं मिशनरी संस्थाओं एवं आदिवासियों के बीच काम करने वाले एनजीओ की वार्षिक रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए अनुदान देने वाले विभाग अपने-अपने स्तर पर मूल्यांकन करेंगे और राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे।

सम्बंधित ख़बरें