म.प्र. के पाँच जिलों में बारिश

म.प्र. के पाँच जिलों में बारिश

भोपाल [ महामीडिया]  म.प्र.के 6 जिले- बुरहानपुर, धार, खंडवा, मंडला, छिंदवाड़ा और बैतूल को छोड़कर बाकी जिलों से मानसून लौट चुका है। इसके बावजूद अक्टूबर के पहले स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा म.प्र. तरबतर हो गया। मानसून के 10 दिन पहले ही वापसी से पहले मानसून की मनमानियां जारी हैं। प्रदेश के कई अंचलों में जमकर बारिश हो रही है। ऐसी बारिश, जैसे सावन के महीना चल रहा हो । सोमवार को कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल और उज्जैन संभाग में गरज-चमक के साथ पानी गिरा। नर्मदापुरम और इंदौर में काफी तेज बारिश हुई। राजधानी भोपाल में भी दिनभर घने बादल छाए रहे।

सम्बंधित ख़बरें