
म.प्र. उद्योग क्षेत्र को प्रोत्साहन देने वाला प्रथम राज्य बना
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.उद्योग क्षेत्र को प्रोत्साहन देने वाला ऐसा राज्य है जहां औद्योगिक इकाइयों को राशि के भुगतान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ऐसा कोई भी भुगतान लंबित नहीं है जो औद्योगिक इकाइयों को देना था। ऐसा कार्य करने वाला मप्र पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रियों को सरकार व शासन शासन की प्राथमिकताओं और गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि म.प्र. ऐसा एकमात्र राज्य है जहां लघु सूक्ष्म उद्योगों के समस्त देयकों का भुगतान पूर्ण हो चुका है।
राज्य शासन औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। वृहद औद्योगिक इकाइयों को वर्ष 2024-25 में कुल 3100 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया गया। औद्योगिक विभाग के अंतर्गत वृहद औद्योगिक इकाइयों को आज 702 करोड़ रुपए के इन्सेन्टिव का भुगतान करने का कार्य किया गया। एमएसएमई विभाग के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों को 1075 करोड़ रुपए के लंबित इन्सेन्टिव का भुगतान किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में एमएसएमई इकाइयों को कुल 2162 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इसी तरह आज राज्य सरकार डीबीटी के माध्यम से एमएसएमई के लिए 1777 करोड़ रुपए की देय इन्सेन्टिव राशि का भुगतान कर रही है। इससे 2500 से अधिक औद्योगिक इकाइयां लाभान्वित होंगी।