इंदौर में प्लास्टर आफ पेरिस की डेढ़ हजार से ज्यादा मूर्तियां जब्त

इंदौर में प्लास्टर आफ पेरिस की डेढ़ हजार से ज्यादा मूर्तियां जब्त

भोपाल [महामीडिया] इंदौर जिला प्रशासन ने प्लास्टर आफ पेरिस से बनी गणेश मूर्ति निर्माण पर सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर में डेढ़ हजार से ज्यादा मूर्तियां जब्त की गईं। प्रशासन की टीम ने बाणगंगा क्षेत्र में कार्रवाई कर 800 से अधिक पीओपी की मूर्तियां जब्त कीं। जिन दो गोदामों में मूर्तियां रखी थीं उन्हें सील कर दिया गया है। वहीं खुले में रखी मूर्तियों को निर्माताओं की अभिरक्षा में ही रख दिया गया है वह इनका विक्रय नहीं कर सकेंगे। प्रतिबंध के बावजूद पीओपी की मूर्तियां बनाई जा रही थीं और इन पर रासायनिक रंग भी किया जा रहा था।

 

 

  •  

सम्बंधित ख़बरें