
राहुल ने कांग्रेस के वोटर्स को निशाना बनाने का आरोप लगाया
मुंबई [महामीडिया] लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी वोट चोरी के आरोप पर प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं। राहुल प्रेजेंटेशन के जरिए वोट चोरी के आरोप और सबूत दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है।राहुल इस बार अपने साथ ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए हैं। अटकलें है कि राहुल आज वोट चोरी के आरोपों पर भाजपा सरकार के विरुद्ध नए दावे कर सकते हैं। राहुल ने भाजपा पर चुनाव आयोग की मिलीभगत से बिहार, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा 'मैं ऐसा कुछ नहीं कहने जा रहा जो सच न हो। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता हूं मैं अपने संविधान से प्यार करता हूं मैं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता हूं और मैं उस प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को खत्म कर दिया है। राहुल गांधी ने कहा, 'आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है। वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी। बस इतनी बात हुई कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया।