
स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ताओं को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी
भोपाल [महामीडिया] प्रदेश में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगवाने पर कम्पनी ने दिन के टैरिफ में छूट देने का फैसला किया है। कम्पनी यह छूट ऊर्जा प्रभार की दर में 20 प्रतिशत तक देगी। यह छूट 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड या अनुबंध डिमांड वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगी। कंपनी के अनुसार स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को दिन के टैरिफ में छूट प्रदान की जाएगी। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए छूट की गणना सरकारी सब्सिडी (यदि कोई हो) को छोडक़र की जाएगी। कंपनी ने कहा है कि यह छूट एलवी उपभोक्ता श्रेणियों के लिए विशिष्ट नियमों और शर्तों के आधार पर दिन के समय खपत की अवधि के अनुसार ऊर्जा शुल्क पर लागू होगी। स्मार्ट मीटर से बिजली की खपत की जानकारी रियल टाइम में मिलती है। इससे उपभोक्ता अपनी बिजली की खपत पर नजर रख सकते हैं और बिजली की बचत कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर बिजली चोरी रोकने में भी मददगार है। बिजली बिल की गणना अपने आप होती है जिससे बिल में गलती होने की संभावना कम हो जाती है। उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से अपनी बिजली खपत देख सकते हैं। उन्हें बिजली कटौती की जानकारी भी पहले से मिल जाती है। स्मार्ट मीटर में लोड मैनेजमेंट की सुविधा भी है जो अधिक बिजली खपत होने पर उपभोक्ताओं को अलर्ट करती है।