राज्यों को औद्योगिक अल्कोहल के विनियमन का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट

राज्यों को औद्योगिक अल्कोहल के विनियमन का अधिकार: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (महामीडिया): उच्चतम न्यायालय ने आठ अनुपात एक के बहुमत से पारित अपने फैसले में सात न्यायाधीशों की पीठ का निर्णय पलटते हुए बुधवार को कहा कि राज्यों को औद्योगिक अल्कोहल के उत्पादन, विनिर्माण और आपूर्ति करने का नियामक अधिकार है।

वर्ष 1997 में सात न्यायाधीशों की पीठ ने फैसला सुनाया था कि औद्योगिक अल्कोहल के उत्पादन पर नियामक अधिकार केंद्र के पास है। 2010 में यह मामला नौ न्यायाधीशों की पीठ को सौंपा गया था।

सम्बंधित ख़बरें