TCS इस वर्ष चालीस हजार प्रतिभाओं की कैंपस भर्ती करेगी 

TCS इस वर्ष चालीस हजार प्रतिभाओं की कैंपस भर्ती करेगी 

भोपाल [ महामीडिया] भारत की अग्रणी आईटी सेवा कंपनियों में से एक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने नई प्रतिभाओं की भर्ती के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। जबकि इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियों ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि वे इस साल छात्रों को काम पर नहीं रखेंगे, टीसीएस के सीओओ  एन गणपति सुब्रमण्यम - ने कहा है कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में बड़ी संख्या में कैंपस भर्तियों को नियुक्त करने की राह पर है, जिसका लक्ष्य है लगभग 40,000 फ्रेशर्स को बोर्ड पर लाएँ। 

सम्बंधित ख़बरें