मां नर्मदा जन्मोत्सव पर क्षिप्रा नदी का तट जगमगाया 

मां नर्मदा जन्मोत्सव पर क्षिप्रा नदी का तट जगमगाया 

नई दिल्ली [ महामीडिया ] मां नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर क्षिप्रा नदी तट पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पूजा अर्चना और मां क्षिप्रा मैय्या को 351 फीट लंबी चुनरी ओढ़ाई गई।नर्मदा जयंती के अवसर पर शिप्रा नर्मदा लिंक योजना के बाद से  शिप्रा नदी पर प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती पर आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिप्रा सहित समीपस्थ गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष शामिल हुए और महाआरती कर प्रसाद ग्रहण किया गया।दरअसल शनिवार शाम को शिप्रा नगर में चुनरी यात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई और 351 फिट लम्बी चुनरी शिप्रा नदी को चढ़ाई गई। उसके बाद रात्रि में 101 दीपों से काकड़ा आरती तथा 101 पूजा पात्रों से पुराने ब्रिज से महाआरती की गई।

सम्बंधित ख़बरें