
भाजपा की निगाहें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के रुख पर
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई होना है। एमपी हाईकोर्ट के एफआईआर के आदेश को रद्द कराने विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे लेकिन वहां से भी उन्हें फटकार मिल गई थी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। भाजपा की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट और मध्य प्रदेश हाईकोर्ट पर हैं। अदालत के रुख पर ही अब पाटी विजय शाह को लेकर कोई निर्णय लेगी।