
कटनी जिले में गरिमामय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया
कटनी [महामीडिया] 1 अप्रैल को कटनी जिले के समस्त विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के डॉक्टर व्ही. के. द्विवेदी , कुमारी शैलजा तिवारी, कटनी के विधायक संदीप जयसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी. सिंह सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी इसमें शामिल हुए। बहुत ही गरिमामय तरीके से बच्चों को बाल सुलभ वातावरण में प्रवेश उत्सव कराया गया एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। बाल अधिकारों के सफल क्रियान्वयन के लिए संपूर्ण मध्य प्रदेश में इस प्रवेश उत्सव का आयोजन एक महत्वपूर्ण एवं गरिमामय क्षण है जो हमें बाल अधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को प्रदर्शित करने का अवसर देता है।