बीएसएनएल की वजह से सरकार को 1,757 करोड़ का नुकसान

बीएसएनएल की वजह से सरकार को 1,757 करोड़ का नुकसान

भोपाल [महामीडिया] भारत की शीर्ष लेखा निकाय नियंत्रक और महालेखा परीक्षक ने भारत संचार में बड़े वित्तीय गड़बड़ी को उजागर किया है जिसके कारण केंद्रीय सरकार को 1,757.76 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में कहाँ गया है कि भारत संचार ने रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड  के साथ अपने अनुबंध को ठीक से लागू नहीं किया जिसके परिणामस्वरूप दूरसंचार कंपनी को राजस्व की हानि हुई। हालांकि जियो ने भारत संचार की साझा अवसंरचना का उपयोग सहमति की शर्तों से परे किया । इसके बावजूद भारत संचार  कंपनी ने मई 2014 से मार्च 2024 तक अतिरिक्त उपयोग के लिए जियो को कभी कोई बिल नहीं भेजा।

सम्बंधित ख़बरें