जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग सदमे में

जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग सदमे में

भोपाल [महामीडिया] जम्मू कश्मीर में पर्यटन उद्योग सदमे में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद करीब 90% लोगों ने अपनी ट्रैवल बुकिंग कैंसिल कर दी है। आतंकवादी हमले ने जम्मू और कश्मीर के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका दिया है। खासकर पूर्वी भारत से आने वाले पर्यटकों ने यात्राएं रद्द कर दी हैं । पर्यटक घाटी से बाहर जाने के लिए उड़ानें पकड़ने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं। वहां के लोगों में रोजगार जाने का डर है। अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच सकता हैक्योंकि यहां की GDP में टूरिज्म सेक्टर का हिस्सा करीब 8% है। बीते कुछ साल में सरकार की कोशिशों और धारा 370 में बड़े बदलावों के बाद घाटी में शांति और अर्थव्यवस्था दोनों पटरी पर आते दिखी थी। अब पहलगाम अटैक में 26 लोगों के मारे जाने के बाद टूरिज्म और इससे जुड़े सेक्टर्स को बड़ा झटका मिल सकता है। पहलगाम में 24 घंटे के भीतर लगभग 20,000 होटल रूम्स में से 90% से ज्यादा कमरे खाली हो गए। पहलगाम के अलावा गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे अन्य क्षेत्रों से भी पर्यटक घाटी से बाहर जाने के लिए उड़ानें पकड़ने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं। सरकारी एजेंसियां लोगों को यहां से निकलने में मदद कर रहीं हैं। पर्यटन मंत्रालय ने एयरलाइनों, होटलों और टूर ऑपरेटरों से कैंसिलेशन फीस माफ करने के लिए बुधवार को एडवाइजरी जारी की। इससे पता चलता है कि टूरिज्म सेक्टर को बड़ा नुकसान होने वाला है। इंडस्ट्री के लोगों का मानना है कि ऐसे हमलों से 2025 में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आएगी। पहलगाम की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पर्यटन पर निर्भर है। इसलिए, होटल, भोजनालय, टैक्सी सर्विसेज और पोनी ऑपरेटर्स सहित लोकल बिजनेसेज पर इसका असर होगा। 2024 में 2.35 करोड़ पर्यटक आए, जिनमें करीब 65,000 विदेशी शामिल थे। इंडस्ट्री एक्सपर्ट मानते हैं कि यह हमला कश्मीर की टूरिज्म इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है। जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग ऑनलाइन होटल बुकिंग वेबसाइट्स पर करीब 5500 छोटे-बड़े होटल्स रजिस्टर हैं। इसमें 5 स्टार करीब 55, 4 स्टार करीब 150, 3 स्टार और उससे नीचे करीब 3500, लग्जरी करीब 100 और हाउसबोट्स करीब 1500 हैं। राज्य की इकोनॉमी में होटल बिजनेस 3-4% का योगदान करता है, यानी सालाना करीब ₹6,900–9,200 करोड़ के बीच।

सम्बंधित ख़बरें