
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस आज
भोपाल [महामीडिया] प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में 02 अप्रैल को आत्मकेंद्रित जागरूकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए “विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस” मनाया जाता है।18 दिसंबर 2007 को प्रतिवर्ष 02 अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस का उद्देश्य स्वलीनता से ग्रस्त बच्चों तथा बड़ों के जीवन में सुधार हेतु कदम उठाना और उन्हें सार्थक जीवन व्यतीत करने में मदद करना है। भारत में प्रति 110 में से एक बच्चा ऑटिज्म ग्रस्त होता है और हर 70 बालकों में से एक बालक इस बीमारी से प्रभावित होता है।