शाओमी 15 और 'शाओमी 15 अल्ट्रा' स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च

शाओमी 15 और 'शाओमी 15 अल्ट्रा' स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च

भोपाल [महामीडिया] चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज भारतीय मार्केट अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 'शाओमी 15' से दो स्मार्टफोन 'शाओमी 15' और 'शाओमी 15 अल्ट्रा' लॉन्च की है।शाओमी 15 अल्ट्रा में कंपनी ने शाओमी हाइपर OS 2 पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर, 1 इंच मेन लेंस से लैस 200MP टेलीफोटो कैमरा और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 से प्रोटेक्टेड लिक्विड 6.73 इंच का डिस्प्ले दे रही है। भारत में इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है। सीरीज के बेस वैरिएंट यानी शाओमी 15 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपए है।  बैंक ऑफर में कंपनी 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

सम्बंधित ख़बरें