
एचडीएफसी बैंक पर 75 लाख का जुर्माना
भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में कमी के लिए एचडीएफसी बैंक और पंजाब एवं सिंड बैंक पर दंड लगाया है। एचडीएफसी बैंक पर ‘अपने ग्राहक को जानें’ पर आरबीआई द्वारा जारी किए गए कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 75 लाख रुपये का दंड लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने पंजाब और सिंध बैंक पर 'बैंकों के बीच बड़े सामान्य एक्सपोजर का केंद्रीय भंडार बनाने' और 'वित्तीय समावेशन बैंकिंग सेवाओं आधारभूत बचत बैंक जमा खाता तक पहुँच' के संबंध में कुछ दिशा-निर्देशों का पालन न करने के लिए 68.20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक ने केएलएम ऐक्सिवा फिनवेस्ट पर लाभांश की घोषणा से संबंधित आवश्यकताओं का पालन न करने के लिए 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।