क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड सिस्टम में बदलाव
भोपाल [ महामीडिया ] एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स सिस्टम में कुछ बदलाव किए हैं, जो 1 सितंबर, 2024 से लागू होंगे। 1 सितंबर, 2024 से, बिजली, पानी, गैस जैसे बिलों के भुगतान पर हर महीने सिर्फ 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। पहले आपको हर ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे जिन्हें आप जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते थे। ये भुगतान एक खास तरह के कोड से पहचाने जाते हैं। बैंक ने 1 अगस्त, 2024 से क्रेडिट कार्ड से बिल भुगतान पर 1% फीस लगा दी थी। ये फीस उन लोगों के लिए है जो 50,000 रुपये से ज्यादा का बिल क्रेडिट कार्ड से भरते हैं। बिजनेस क्रेडिट कार्ड पर ये फीस 75,000 रुपये से ज्यादा के बिल पर लगेगी, लेकिन एक बार में ज्यादा से ज्यादा 3000 रुपये ही लगेंगे। बैंक नहीं चाहता कि लोग अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड से बिजनेस के बड़े बिल भरें। क्योंकि आमतौर पर बिजली, पानी और गैस के बिल 50,000 रुपये से बहुत कम आते हैं। इसके अलावा बैंक ने साफ किया है कि बीमा का भुगतान बिलों में शामिल नहीं है, इसलिए उस पर ये फीस नहीं लगेगी। बिजली, पानी, गैस के बिलों की तरह ही, टेलीफोन और केबल के बिलों पर भी हर महीने सिर्फ 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। ये भुगतान कुछ खास कोड (4812, 4814, और 4899) से पहचाने जाते हैं। ये बदलाव भी 1 सितंबर, 2024 से लागू होंगे।बैंक का कहना है कि ये सीमाएं इसलिए लगाई गई हैं ताकि सभी लोग क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें। कुछ लोग अपने पर्सनल क्रेडिट कार्ड से बिजनेस के खर्च या दूसरे लोगों के बिल भरकर ज्यादा रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा रहे थे। इन नई सीमाओं से ऐसा नहीं हो पाएगाऔर सभी लोग अपने कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे।