
पंचायत सीजन 5 का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी
भोपाल [महामीडिया] अब मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट कर दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज के अगले सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि अगले साल 2026 में पंचायत 5 को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत सीजन 5 की रिलीज ईयर की घोषणा की घई है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट आना बाकी है। लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अगले साल जुलाई के पहले सप्ताह या फिर जून के आखिरी वीक में इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।