मेडिकल कॉलेज घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी
नवीनतम
मेडिकल कॉलेज घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी
2025-11-27
भोपाल [महामीडिया] प्रवर्तन निदेशालय [ ED ] ने मेडिकल कॉलेजों की मान्यता में कथित अनियमितताओं के मामले में आज गुरुवार को देशभर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। एजेंसी ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई दर्ज एफआईआर के आधार पर की जा रही है। इसमें आरोप है कि अधिकारियों सहित सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी। उन्होंने मेडिकल कॉलेजों के निरीक्षण से जुड़ी गोपनीय जानकारी बिचौलियों और कॉलेजों से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों को लीक की जिसके बाद निरीक्षण के मानकों में हेरफेर कर अकादमिक कोर्स चलाने की मंजूरी हासिल की गई।