महर्षि संस्थान में श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ आठ मार्च को 

महर्षि संस्थान में श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ आठ मार्च को 

भोपाल( महामीडिया) महर्षि महेश योगी संस्थान,भोपाल में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आठ मार्च को श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । परम पूज्यनीय महर्षि महेश योगी जी की दिव्य प्रेरणा और महर्षि महेश योगी संस्थान के प्रमुख ब्रह्मचारी गिरीश जी की गरिमामय उपस्थिति में श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ एक सौ इक्कीस वैदिक पंडितों के वैदिक विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न होगा । पूजा स्थान पर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा और अर्चना विधि पूर्वक संपन्न होगी । 
यह आयोजन महर्षि उत्सव भवन ,भोजपुर मंदिर मार्ग , छान, भोपाल में शाम साढ़े चार बजे से आरंभ होगा । श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि वेद विज्ञानं विश्व विद्या पीठम, महर्षि विश्व शांति आंदोलन और महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह द्वारा सयुंक्त रूप से किया जायेगा । 
श्री महारुद्राभिषेक यज्ञ का सजीव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट ,यू ट्यूब एवं फेस बुक चैनलों पर किया जायेगा । ऑनलाइन माध्यम से भी श्रद्धालु कार्यक्रम में सहभागी बनकर धार्मिक एवं आध्यात्मिक लाभ अर्जित कर सकेंगे ।

सम्बंधित ख़बरें