चंपा षष्ठी पर्व आज
भोपाल [ महामीडिया] चंपा षष्ठी पर्व आज सात दिसंबर शनिवार को धूमधाम से मनेगी। खंडोबा उत्सव महाराष्ट्र का प्रमुख त्योहार है। भोपाल में मराठी समाज इसे बड़ी धूमधाम से मनाता है। महाराष्ट्र में भगवान शिव के अवतार खंडोबा को किसानों के देवता के रूप में पूजा जाता है। हिंदू धर्म में चंपा षष्ठी का पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान कार्तिकेय को चंपा के फूल चढ़ाना से वह प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और कार्तिकेय की पूजा करने से व्यक्ति को अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख- शांति बनी रहती है । मार्गशीर्ष माह की षष्ठी तिथि की शुरुआत 6 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर होगी वहीं तिथि का समापन 8 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर हो जाएगा। इस दौरान भगवान कार्तिकेय और भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।