मार्गशीर्ष पूर्णिमा एवं भगवान दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर को

मार्गशीर्ष पूर्णिमा एवं भगवान दत्तात्रेय जयंती 14 दिसंबर को

भोपाल [ महामीडिया] अभी मार्गशीर्ष मास चल रहा है और इस मास की अंतिम तिथि मार्गशीर्ष पूर्णिमा 14 और 15 दिसंबर को दो दिन रहेगी। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 14 दिसंबर की दोपहर करीब 4 बजे होगी और यह तिथि 15 दिसंबर की दोपहर करीब 2.30 बजे तक रहेगी। इस पूर्णिमा पर भगवान दत्तात्रेय की जयंती मनाई जाती है। इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और अपनी क्षमता के अनुसार दान करते हैं। व्रत रखकर सत्यनारायण भगवान की पूजा करते हैं और कथा का आयोजन करते हैं ऐसा करने से पुण्य लाभ होता है और घर के सुख, समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है । इस दिन जो भी भगवान दत्तात्रेय की पूजा करता है वो गुरू और ईश्वर दोनों का आशीर्वाद प्राप्त करता है । ऐसा माना जाता है कि इस शुभ दिन पर भगवान दत्तात्रेय का जन्म हुआ था, जिसे दत्त जयंती के नाम से भी जाना जाता है।

सम्बंधित ख़बरें