चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई में होंगे
नईदिल्ली[ महामीडिया] चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में होगी और तय समय पर ही होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है जिससे भारत को अपने मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी जबकि 2027 तक अब आईसीसी के सारे टूर्नामेंट इसी तरह हाइब्रिड मॉडल पर होंगें। पाकिस्तान भी 2 देशों में होस्टिंग के लिए मान गया। भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच 1 मार्च को दुबई में हो सकता है। UAE में ही भारत अपने सभी मैच खेलेगा, यहां 2 नॉकआउट मैच भी होंगे। वेन्यू के लिए आज दुबई में मीटिंग रखी थी, इस मीटिंग में वेन्यू फाइनल हुआ। हालांकि अब तक इसे कन्फर्म नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी से शुरू होनी है। टूर्नामेंट का डीटेल्ड शेड्यूल 7 दिसंबर तक रिलीज किया जा सकता है।