ऑस्ट्रेलिया 337 रन पर ऑलआउट
एडिलेड [ महामीडिया] बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरे मुकाबले के तीसरे सेशन में 337 रन पर ऑलआउट हो गई हैं। टीम की बढ़त 152 रन हो गई है। मोहम्मद सिराज ने मिचेल स्टार्क (18 रन) को हर्षित राणा के हाथों कैच कराया। उन्होंने ट्रैविस हेड (140 रन) और एलेक्स कैरी (15 रन) को भी आउट किया। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस (12 रन), स्टीव स्मिथ (2 रन), नाथन मैकस्वीनी (39 रन) और उस्मान ख्वाजा (13 रन) के विकेट झटके। अश्विन ने मिचेल मार्श (9 रन), नीतीश रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (64 रन) का विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 86/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया था । शुक्रवार 7 दिसंबर को भारतीय टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई थी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया। आज शनिवार को इस डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन था । इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल की।