ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम 101 रन के स्कोर पर
पर्थ [ महामीडिया] आज 11 दिसंबर को आखिरी और फाइनल वनडे मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीसरे वनडे मैच में जीत हासिल कर हरमनप्रीत 'ब्रिगेड' अपनी लाज बचाना चाहेगी। ऐनाबेल-गार्डनर की जोड़ी मौजूदा समय में क्रीज पर मौजूद हैं। 23 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं।