क्रिकेट : भारतीय टीम 150 रन पर आउट,ऑस्ट्रेलिया की भी आधी टीम निपटी

क्रिकेट : भारतीय टीम 150 रन पर आउट,ऑस्ट्रेलिया की भी आधी टीम निपटी

पर्थ [ महामीडिया] भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई है। शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का पहला दिन है और तीसरे सेशन का खेल जारी है। फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 59 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं।

पैट कमिंस (3) को बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। इससे पहले, मार्नस लाबुशेन (2), मिचेल मार्श (6), ट्रैविस हेड (11 रन) , स्टीव स्मिथ (0 रन), उस्मान ख्वाजा (8 रन) और नाथन मैकस्वीनी (10 रन) आउट हुए। भारत की ओर से अब तक जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए। हर्षित राणा को 1 विकेट मिला।

सम्बंधित ख़बरें