फुटबॉल का विश्व कप 2034 में सऊदी अरब में होगा

फुटबॉल का विश्व कप 2034 में सऊदी अरब में होगा

नईदिल्ली [ महामीडिया] 2034 का फुटबॉल विश्व कप सऊदी अरब में खेला जाएगा। इतना ही नहीं  2030 के वर्ल्ड कप की मेजबानी स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को मिलकर करेंगे। दुनिया में फुटबॉल संचालित करने वाली संस्था फीफा ने यह घोषणा की है ।

सम्बंधित ख़बरें