बारिश के कारण चौथी बार गाबा टेस्ट का खेल रुका
गाबा [ महामीडिया] भारतीय टीम ने गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहली पारी में खराब शुरुआत की है। टीम ने 48 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा नाबाद हैं। सोमवार को मुकाबले का तीसरा दिन है और बारिश के कारण खेल रुका हुआ है।
टी-ब्रेक से पहले ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया था। विराट कोहली (3 रन) जोश हेजलवुड का शिकार बने थे। यशस्वी जायसवाल (4 रन) और शुभमन गिल (1 रन) को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा था।