चेस चैंपियनशिप: गुकेश ने 11वें गेम में डिंग को हराया

चेस चैंपियनशिप: गुकेश ने 11वें गेम में डिंग को हराया

नई दिल्ली (महामीडिया): भारतीय ग्रैंड मास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को दूसरी बार मात दी। 18 साल के गुकेश ने डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को 11वीं बाजी में हराया। उन्हें तीसरी बाजी में भी जीत मिली थी। रविवार को 29 चाल के इस मुकाबले में गुकेश को चाइनीज प्लेयर के खिलाफ टाइम एडवांटेज मिला। जिसके बाद डिंग लिरेन ने रिजाइन कर दिया।
इस जीत के बाद गुकेश 14 गेम के फाइनल में 6-5 से आगे हो गए हैं। उन्होंने फाइनल में पहली बार बढ़त हासिल की है। वह अब वर्ल्ड टाइटल से 1.5 अंक दूर हैं। 7.5 अंक तक सबसे पहले पहुंचने वाला प्लेयर इस मुकाबले को जीत लेगा और नया वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगा।
 

सम्बंधित ख़बरें