
लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स 12 जुलाई 2028 से
मुंबई [महामीडिया] लॉस एंजिलिस ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट के मुकाबले 12 जुलाई 2028 से शुरू होंगे। जबकि 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच खेले जाएंगे। महिलाओं की क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जुलाई 2028 से होगी जबकि पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता 22 जुलाई से शुरू होगी। महिला वर्ग का फाइनल यानी गोल्ड मेडल मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा और पुरुष वर्ग का फाइनल 29 जुलाई को होगा। क्रिकेट के सभी मुकाबले पोंमोना शहर के फेयर ग्राउंड्स स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसके लॉस एंजलिस से लगभग 50 किमी दूर अस्थाई स्टेडियम बनाया जाएगा। दिन के पहले मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे होगी, जबकि दूसरा मैच अगले दिन सुबह 7 बजे से शुरु होगा। टूर्नामेंट में ज्यादातर मुकाबले डबल हेडर खेले जाएंगे। 20 और 29 जुलाई को मेडल मैच खेले जाएंगे। ओलंपिक के इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुष की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें कुल 180 खिलाड़ी भाग लेंगे। हर टीम में 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे।