
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया
भोपाल [महामीडिया] भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे सीरीज के पहले मैच में भारतीय जीत हासिल करते हुए 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज की शानदार पारी के बदौलत टीम ने 258 रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए 10 बॉल पहले ही मैच जीत लिया। इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जिता। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लेते हुए भारत के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा। इस बड़े लक्ष्य में मेजवान टीम की बल्लेबाज सोफिया डंकली ने 83 रन और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रन की शानदार पारी खेली। टीन ने 50 ओवर में 6 विकेट गवाएं और 258 रन बनाए।