
ओवल टेस्ट: यशस्वी और आकाश की शतकीय साझेदारी
नई दिल्ली (महामीडिया): भारत ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड पर 158 रन की बढ़त हासिल कर ली है। शनिवार के पहले सेशन में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 181 रन बना लिए हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर हैं। नाइट वॉचमैन आकाश दीप 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जिमी ओवर्टन ने गस एटकिंसन के हाथों कैच कराया। जिमी ने शतकीय साझेदारी तोड़ी। आकाश दीप ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी कर ली है। इंडिया ने आज 75/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। एक दिन पहले इंग्लैंड पहली पारी में 247 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम को भारत की पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए।
शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए। टीम को भारत की पहली पारी के स्कोर 224 रन के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड से जैक क्रॉली ने 64 और हैरी ब्रूक ने 53 रन की पारी खेली। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 4-4 विकेट मिले। इससे पहले कल पहले सेशन में करुण नायर के 57 रन की बदौलत भारत ने 224 रन बनाए। इंग्लैंड से गस एटकिंसन ने 5 विकेट झटके। जोश टंग को 3 विकेट मिले।