विश्व शतरंज चैंपियनशिप का फाइनल रोमांचक हुआ

विश्व शतरंज चैंपियनशिप का फाइनल रोमांचक हुआ

नईदिल्ली[ महामीडिया] भारतीय चैलेंजर डी गुकेश और गत चैंपियन डिंग लिरेन ने मंगलवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल की 7वीं बाजी ड्रॉ खेली जिससे दोनों समान अंक के साथ बराबरी पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह लगातार चौथी बाजी ड्रॉ रही। दोनों खिलाड़ियों के सात दौर के बाद समान 3.5 अंक हैं और अब भी चैंपियनशिप जीतने से चार अंक दूर हैं। खेले जाने वाली 14 बाजी में से जो खिलाड़ी पहले 7.5 अंक जुटा लेगा वह चैंपियन बनेगा। चीन के 32 साल के लिरेन ने पहला गेम जीता था। जबकि 18 साल के गुकेश ने तीसरा गेम अपने नाम किया था। दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरी, चौथी, पांचवीं और छठी बाजी भी ड्रॉ रही थी। 

सम्बंधित ख़बरें