
काउंटी क्रिकेट में तिलक का अर्धशतक
मुंबई [महामीडिया] भारतीय टी-20 स्पेशलिस्ट तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में चल रहे काउंटी क्रिकेट लीग के वनडे कप में गुरुवार को साउथंप्टन में खेले गए ग्रुप-ए मुकाबले में अपनी टीम हैम्पशायर के लिए एसेक्स के खिलाफ 54 रन की पारी खेली। उन्होंने जो वीदरली के साथ 98 रन की पार्टनरशिप भी की। वीदरली ने इस मैच में नाबाद शतक जड़ा। हैम्पशायर ने इस मैच में एसेक्स को 5 विकेट से हराया। हैम्पशायर इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है, जबकि दो मैचों में दो हार के साथ एसेक्स फिलहाल आठवें स्थान पर है।भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेल चुके तिलक वर्मा ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनके आंकड़े शानदार हैं। वहीं अब उन्होंने इंग्लैंड में भी खुद को साबित करने की जबरदस्त शुरुआत की है। तिलक पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने हैम्पशायर के साथ करार किया है। तिलक ने एसेक्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था और उसमें हैम्पशायर की पहली पारी में 241 गेंदों में 100 रन बनाए थे। वहीं अब उन्होंने वोस्टरशायर के खिलाफ मुश्किल समय में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। तिलक ने 171 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली और फिर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।