
IPL में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मुकाबला
अहमदाबाद [महामीडिया] IPL 2025 के 9वें मुकाबले में आज 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस और 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुंबई से हार्दिक पंड्या वापसी करेंगे। वह पहला मैच बैन होने के कारण नहीं खेले थे। इस सीजन गुजरात ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 11 रन हार मिली थी। वहीं, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें इस मैच को जीतकर मौजूदा सीजन में अपना खाता खोलना चाहेंगी।
नौवां मैच
तारीख: 29 मार्च
स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM