आईपीएल कैप्टंस मीट कल मुंबई में

आईपीएल कैप्टंस मीट कल मुंबई में

मुंबई [महामीडिया] इंडियन प्रीमियर लीग की सभी टीमों के कप्तान 20 मार्च को प्री-सीजन मीटिंग के लिए मुंबई में इक्कठा होंगे। यह मीटिंग दोपहर में  हेड क्वार्टर में होगी। इस कार्यक्रम में कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रैंचाइजी के  मैनेजर इसमें भाग लेंगे । इस कार्यक्रम में कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रैंचाइजी के मैनेजर को भी आमंत्रित किया गया है।

सम्बंधित ख़बरें