
आज IPL का मुकाबला मुंबई और कोलकाता के बीच
मुंबई [ महा मीडिया ] इंडियन प्रीमियर लीग का 12 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज 31 मार्च सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई की टीम 18वें सीजन में अभी तक संघर्ष कर रही है। दरअसल, MI को अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हराकर उन्होंने जोरदार वापसी की । अब KKR की नजर मुंबई के खिलाफ एक और बड़ी जीत पर है।