 नवीनतम
                                                    नवीनतम 
                                                अफगानिस्तान बस दुर्घटना में 71 लोगों की मौत
नई दिल्ली (महामीडिया) अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में प्रवासियों से भरी एक बस,ट्रक और बाइक आपस में टकरा गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 17 बच्चे भी शामिल हैं। यह बस ईरान से निकाले गए अफगान प्रवासियों को लेकर राजधानी काबुल की ओर जा रही थी। सभी यात्री इस्लाम काला बॉर्डर पार करके सवार हुए थे। हेरात इसे हाल के वर्षों का सबसे भीषण सड़क हादसा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बस पूरी तरह जलती हुई और लोग अफरातफरी में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं ।

 
                         
                     
                         
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                    