
अफगानिस्तान बस दुर्घटना में 71 लोगों की मौत
नई दिल्ली (महामीडिया) अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में प्रवासियों से भरी एक बस,ट्रक और बाइक आपस में टकरा गई। हादसे के बाद बस में आग लग गई जिसमें 71 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 17 बच्चे भी शामिल हैं। यह बस ईरान से निकाले गए अफगान प्रवासियों को लेकर राजधानी काबुल की ओर जा रही थी। सभी यात्री इस्लाम काला बॉर्डर पार करके सवार हुए थे। हेरात इसे हाल के वर्षों का सबसे भीषण सड़क हादसा बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बस पूरी तरह जलती हुई और लोग अफरातफरी में भागते हुए दिखाई दे रहे हैं ।