ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली [महामीडिया]:  हेलिकॉप्टर हादसे में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत की पुष्टि हो गई है। उनके साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद विदेश मंत्री की भी मौत हो गई है। बीती रात की घटना के बाद रेस्क्यू दल बमुश्किल मौके पर पहुंच सका था।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद से ईरान में सड़कों पर सन्नाटा है। मस्जिदों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी। बता दें, यह हादसा उस समय हुआ था, जब ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी हेलीकाप्टर में सवार होकर एक बांध के उद्घाटन के लिए जा रहे थे। देश के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के पर्वतीय वन क्षेत्र में घने कोहरे की वजह से हेलिकॉप्टर पहाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। राष्ट्रपति के साथ हेलीकाप्टर में विदेश मंत्री हुसैन अमीरअब्दुल्लाहियन व पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर भी सवार थे।
 

सम्बंधित ख़बरें