नवीनतम
बीएसएनएल बारह करोड़ के सीमा शुल्क जुर्माने को चुनौती देगा
भोपाल [ महामीडिया] दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएसएनएल सीमा शुल्क विभाग द्वारा उस पर लगाए गए बारह करोड़ के जुर्माने को चुनौती देने की अनुमति दे दी है। जस्टिस प्रतिभाऔर जस्टिस शैल की खंडपीठ ने कहा कि इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि बीएसएनएल ने स्वैच्छिक घोषणा की थी प्रथम दृष्टया बीएसएनएल के इस तर्क में कुछ दम प्रतीत होता है कि वह गुण-दोष के आधार पर सुनवाई का हकदार है।