नया आधार एप आज से​​​​​​​ शुरू

नया आधार एप आज से​​​​​​​ शुरू

भोपाल [महामीडिया] आज से नया आधार एप लॉन्च कर दिया गया है। । इस एप के जरिए नागरिक घर बैठे नाम, पता ,जन्मतिथि जैसी जानकारी बदल सकेंगे। इसके अलावा एप के जरिए अब आप अपना आधार हमेशा मोबाइल में सुरक्षित कर सकेंगे । वहीं फेस स्कैन से सिक्योर तरीके से आईडी शेयर भी कर सकेंगे। नया एप ज्यादा सेफ और यूजर फ्रेंडली है वहीं पुराना आधार एप बंद हो जाएगा।  एप का नाम 'आधार' है । इस एप के जरिए अब आधार कार्ड फोन में डाउनलोड करके रखा जा सकेगा । शेयरिंग के लिए फेस ऑथेंटिकेशन यूज होगा जो बायोमेट्रिक सुरक्षा देगा। नया एप प्ले स्टोर और एप स्टोर पर अवेलेबल है। वहीं सभी यूजर्स को नए एप के लिए नोटिफिकेशन मिलेगा। पुराने एप यूजर्स को ऑटोमैटिक अपडेट का ऑप्शन आएगा। भविष्य में और फीचर्स जैसे आधार लिंक्ड पेमेंट या सर्विसेस ऐड हो सकती हैं।

सम्बंधित ख़बरें