म.प्र के सरकारी स्कूल नामांकन दर में लगातार गिरावट

म.प्र के सरकारी स्कूल नामांकन दर में लगातार गिरावट

भोपाल [ महामीडिया] म.प्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों में निशुल्क किताबें, गणवेश और मध्याह्न भोजन के बाद भी साल-दर-साल नामांकन की संख्या में लगातार गिरावट आ  रही है। म.प्र  के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। जहां पिछले साल पहली से आठवीं तक में सरकारी स्कूलों में 63 लाख बच्चों ने प्रवेश लिया है। वहीँ  इस साल 56 लाख विद्यार्थियों के नामांकन हुए हैं। अर्थात सात लाख कम बच्चों का नामांकन  कम हुआ है । प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं में अभिभावक निजी स्कूलों की ओर रुख कर रहे हैं। पिछले दो साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्राथमिक व माध्यमिक में करीब सात लाख बच्चों की संख्या कम हुई है। वहीं दो सालों में शाला त्यागी बच्चों की संख्या भी करीब चार लाख पहुंच गई है। नामांकन के अनुसार साल दर साल सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम हो रही है।अब जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी कर बच्चों का नामांकन दर बढ़ाने के लिए गृह संपर्क अभियान करने और मैपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें