आईएएस पूजा खेडकर के विरुद्ध फर्जीवाड़े का मामला दर्ज
भोपाल [ महामीडिया ] आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के फर्जीवाड़े का सच सामने आ गया है। यूपीएससी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। उनकी उम्मीदवारी को रद्द करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। उन्होंने कई सारे फर्जीवाड़े किए हैं। उन्होंने अपना, पिता और मां का नाम बदल कर लिखा है। उन्होंने अटेंप्ट से ज्यादा बार परीक्षा देकर नियमों को ताक पर रखा। उन्होंने अपनी तस्वीर, सिग्नेचर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर तक की गलत जानकारी दी थी। यूपीएससी ने पूजा खेडकर के नाम एक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे पूछा गया है कि वह बताएं कि आखिर उनका यूपीएससी में चयन क्यों ना रद्द किया जाए। उनको भविष्य में किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए वंचित कर दिया जाए।